सहानुभूतिपूर्ण नज़रिया
Completion requirements
अस्पताल में नर्सें देखभालकर्ताओं को, अहम और सम्मानित महसूस कराने के काबिल हैं।
यही बात सीसीपी प्रोग्राम में आपकी भूमिका को बहुत महत्वपूर्ण बनाती है।
इस जानकारी को वीडियो और पैम्फलेट द्वारा भी दिया जा सकता है। लेकिन आपका समानुभूति रखने वाला नज़रिया और मरीज़ों व उनके परिवारों पर आपका बनाया गया भरोसा, इस सेशन को और भी ज़्यादा असरदार बना देता है।
आइए कुछ ऐसे तरीकों पर गौर करते हैं जिनसे आप अपने सेशन को और भी समानुभूति भरा बना सकते हैं।
इन तरीकों के बारे में हम नूरा के स्वास्थ्य कर्मियों के अनुभव से समझेंगे।
Last modified: Friday, 23 August 2024, 12:01 PM